बिजनौर, नवम्बर 13 -- धामपुर। कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने वाद विवाद प्रतियोगिता में कॉलेज का नाम रोशन किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिजनौर में आयोजित महियसी महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय "वर्तमान जीवन प्रणाली एवं पनपता अवसाद" रहा। प्रतियोगिता में कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा आयशा और मीनाक्षी सैनी ने प्रभावशाली प्रस्तुति देकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या रेखा देवी ने दोनों छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिक्षिका उषा रानी, नीतू, अंजलि, विनोद शर्मा, सुषमा शर्मा रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...