कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में गुरुवार को 130वां संवैधानिक संशोधन विधेयकः एक कदम स्वच्छ शासन की ओर विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शुभारंभ संकाय की निदेशक डॉ. किरन झा, सह-निदेशक डॉ. मानस उपाध्याय, निर्णायक प्रो. डीसी श्रीवास्तव और प्रो. आशुतोष सक्सेना ने किया। डॉ. किरन झा ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतियोगिताओं में उनकी भागीदारी आवश्यक है। प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा तूबा खान प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कृतिका अवस्थी द्वितीय और बीए द्वितीय वर्ष के छात्र कार्तिकेय सिंह तृतीय स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार बीए प्रथम वर्ष के छात्र यशवर्धन सिंह को दिया गया। संचालन राजनीति विज्ञान विभाग की छात्रा नित्या खन्ना व अनुभवी प्रजापति ने किया। ...