गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय बहस का रीजनल राउंड नामक प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को हुआ। इसमें एनसीआर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने वाद विवाद कौशल, तार्किक क्षमता और आलोचनात्मक सोच का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य डॉ. आशीष मित्तल ने बताया की स्कूल के अधिकतर छात्रों ने महा बहस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। बहस की यह प्रतियोगिता छात्रों में ना केवल आत्मविश्वास को बढ़ाएगी बल्कि उनकी सोचने, समझने और सहयोग करने की क्षमता में भी निखार लाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...