बुलंदशहर, जुलाई 16 -- नगर के बनारसी दास मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कक्षा छह से कक्षा 10वीं तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। वाद विवाद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में शीर्षक क्या सोशल मीडिया के लिए कोई आयु सीमा होनी चाहिए?, ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के लाभ और नुकसान जैसे विषयों पर छात्रों ने चर्चा की। जिसमे कक्षा छह से आठ वर्ग में शिवांशी पांडे और माही त्यागी ने बाजी मारी। कक्षा नौ से कक्षा 10 वर्ग में दीतिका, आहान और मीनहा खान ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुस्कृत किया। प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता...