बिजनौर, नवम्बर 23 -- राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर में राजा ज्वाला प्रसाद की जयंती तथा विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने "आधुनिक शिक्षा व्यवसाय बन कर रह गई है" विषय पर अपने-अपने विचार प्रकट किए। शनिवार को प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधानाचार्य कैप्टन बिशनलाल , विद्यालय प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य नंदकिशोर अग्रवाल, प्रशांत कुमार गोयल एडवोकेट, वीरा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर महेंद्र सिंह कौरव,प्रधानाचार्य संगीता गुप्ता, प्रधानाचार्य संजू शर्मा तथा उप प्रधानाचार्य गय्यूर आसिफ ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। प्रतियोगिता में लगभग 15 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में जूनियर सीनियर तथा सुपर सीनियर स्तर पर प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल मे...