बुलंदशहर, नवम्बर 14 -- नगर के खुर्जा रोड स्थित एसबीएमटी महाविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने प्रतियोगिता के विषय पर अपने पक्ष व विपक्ष में विचार रखे। प्रतियोगिता का शुभारंभी प्राचार्य अनुज कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे वह आगे चलकर खुले मंच पर अपने विचार रख सकें। किसी भी कार्य को करने के लिए उनके झिझक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का विषय महिला सशक्तिकरण वास्तविकता या मिथक, आर्थिक विकास और पर्यावरण संरक्षण, प्रतिभा पलायन राष्ट्र के लिए हानि या लाभ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वरदान या अभिशाप, तथा परम्परागत शिक्षा या ऑनलाइन शिक्षा आदि रहे। उक्त विषयों पर छात्रों ने अपने विचार रखते हुए श्रोताओं ...