हापुड़, मई 21 -- नगर के आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार को अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के उपलक्ष्य में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं, विजेता छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। प्रधानाचार्या डॉ. राजुल सिंह ने बताया कि अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालय में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पहले दिन छात्रों ने रंगोली बनाई और दूसरे और अंतिम दिन में छात्राओं ने वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें छात्राओं ने बताया कि अहिल्याबाई होल्कर ने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भारत-भर के प्रसिद्ध तीर्थों और स्थानों में मंदिर, घाट, कुओं और बावड़ियों का निर्माण कराया था। इस बीच कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि भाजपा नेता अंकुर त्यागी ने कहा कि वे मालवा क्षेत्र की मराठा शास...