कौशाम्बी, दिसम्बर 11 -- अयोध्या स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में 10 दिसंबर को आयोजित राज्य स्तरीय महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता में धर्मा देवी इंटर कॉलेज की दो प्रतिभाशाली छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रयागराज मंडल के साथ-साथ जिले का मान बढ़ाया। राज्य के 14 मंडलों के बीच आयोजित महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता में धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कनवार विद्यालय की कक्षा नौवीं की छात्रा कनिका पुत्री विनोद ने विपक्ष पक्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा दसवीं की छात्रा साक्षी मिश्रा पुत्री महेश कुमार मिश्र ने पक्ष समूह में चतुर्थ स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। इन दोनों छात्राओं ने न केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया बल्कि इस प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय मंच पर प्रयागराज मंडल का बेहतरीन प्रतिनिधित्व भी किया। प्रतियोगिता के आयोजक ...