बुलंदशहर, अगस्त 13 -- सरस्वती विद्या मंदिर लॉ कॉलेज में मंगलवार को एक बाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक विपिन बंसल, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश गर्ग, एनआरईसी कॉलेज खुर्जा की प्रोफेसर डॉ.वैशाली गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया। प्रबंधक विपिन बंसल द्वारा अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया गया। प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर लॉ कॉलेज शिकारपुर, एनआरईसी कॉलेज खुर्जा एवं स्वामी दयाल भटनागर कॉलेज ऑफ़ लॉ सिकंदराबाद के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरस्वती विद्या मंदिर लॉ कॉलेज शिकारपुर की छात्रा गर्विष्ठा गर्ग व द्वितीय स्थान पर स्वामी दयानंद भटनागर कॉलेज आफ लॉ सिकंदराबाद के छात्र भव्य तथा तृतीय स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर ल...