देहरादून, नवम्बर 6 -- श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रेसकोर्स में आयोजित सहोदय अंतर-विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता (कनिष्ठ वर्ग) में एसजीआरआर रेसकोर्स ने प्रथम स्थान, एसजीआरआर सहस्रधारा ने द्वितीय व एसजीआरआर पटेल नगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गुरुवार को सहोदय अंतर-विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता (कनिष्ठ वर्ग) का आयोजन श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रेसकोर्स में किया गया। प्रतियोगिता का विषय क्या जानवरों को भी इंसानों के समान अधिकार दिए जाने चाहिए? पर प्रतिभागियों ने पक्ष और विपक्ष में प्रभावशाली एवं तर्कपूर्ण विचार साझा किए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रतिभा अत्री व विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा अधिकारी जीएस तोमर व निर्णायक मंडल में डॉ मधु सिंह, डॉ विशाल जोशी शामिल रहे। उन्होंने कार...