कोटद्वार, सितम्बर 24 -- वरिष्ठ नागरिक संगठन की ओर से बुधवार को आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कालेज में अंतर विद्यालयी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एवीएन स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा के लिए सरकार जिम्मेदार है या नहीं, विषय पर आधारित प्रतियोगिता का आरंभ बाल भारती स्कूल के निदेशक गिरिराज सिंह रावत ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। इसके बाद छात्रों ने विषय के पक्ष और विपक्ष में जोरदार तर्क दिए। निर्णायकों द्वारा दिए गए फैसले के अनुसार प्रतियोगिता में ए वी एन स्कूल विजेता और ज्ञान भारती सीनियर सैकेंडरी स्कूल उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में सुदर्शन सिंह बिष्ट, शंकर दत्...