गोरखपुर, नवम्बर 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मंडल स्तरीय महीयसी महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को पीएम श्री अयोध्या दास राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में हुआ। प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के आदित्यनाथ यादव व दर्श नारायण उपाध्याय प्रथम रहे। द्वितीय स्थान एडी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की भूमि सिंह व शगुन त्रिपाठी को मिला, जबकि तृतीय स्थान दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज, महराजगंज की श्वेता शर्मा व शालू ने प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या इंदु गिरि ने तथा संचालन डॉ. चारूशीला सिंह ने किया। निर्णायक मंडल में डॉ. जनार्दन सिंह, संजय कुमार सिंह और डॉ. राधेश्याम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...