टिहरी, सितम्बर 21 -- राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में प्राचार्य डॉ विजेंद्र लिंगवाल के निर्देशन व राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में आरटीआई वीक के उपलक्ष में आरटीआई पर गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि आरटीआई ने सरकारी विभागों में प्रशासनिक दक्षता और जवाबदेही बढ़ाने में मदद की है। आरटीआई को लेकर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ रवि चंद्रा ने छात्र-छात्राओं को सूचना अधिकार के विषय में जानकारी दी और आगामी 3 अक्टूबर को दून विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बारे में भी जानकारी दी। प्रतियोगिता में पायल सबरीयाल, साक्षी राणा, सानिया रावत, सोनम, आयुष पंवार, कशिश असवाल और डॉली रावत ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत कि...