बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- वाद विवाद प्रतियोगिता में अंकित व आदित्य ने मारी बाजी फोटो : मोमेंटो : मोमेंटो के साथ वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेता छात्र। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर में शनिवार को वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। इसमें अंकित व समीक्षा ने बाजी मारी। मानवीय बुद्धिमत्ता के विपक्ष में बोलने वाले नवम वर्ग के प्रदुमन तृतीय स्थान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता के बारे में बोलने वाले साक्षी वर्मा दूसरे तो अंकित कुमार प्रथम रहे। वहीं सप्तम और अष्टम के वर्ग समूह से तृतीय स्थान पर मुकुंद राज, द्वितीय स्थान पर समीक्षा वर्मा एवं प्रथम स्थान पर आदित्य राज रहे। सभी विजेताओं को मोमेंटों से सम्मानित किया गया। सिपाह स्थित मॉडर्न शैक्षिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में बौद्धिक व तार्किक क्षमता का विकास होता है। डॉ. अन...