हाथरस, नवम्बर 18 -- राजेन्द्र लोहिया विद्या मंदिर में सोमवार को विद्यालय सभागार में एक भव्य एवं ज्ञानवर्धक वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में तर्कशक्ति, वक्तृत्वकला, विषय-विश्लेषण क्षमता तथा आत्मविश्वास को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश शर्मा, जीडी पाटिल, मुकेश शर्मा, डॉ. विकास सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चों में विचार शक्ति और अभिव्यक्ति की क्षमता को विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों को भविष्य ...