मुरादाबाद, जुलाई 30 -- एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटर हाउस डिबेड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय इकोनामिक डेवलपमेंट वर्सिज एनवायरमेंटल सस्टेन एबिलिटी था। जिसका अर्थ है पर्यावरणीय स्थिरता के साथ साथ आर्थिक विकास ,यानि हम अपने देश के विकास के साथ-साथ पर्यावरण को सुरक्षा कैसे प्रदान कर सकते हैं? इस प्रतियोगिता में कक्षा 12 विज्ञान और कॉमर्स के विद्यार्थियों ने भाग लिया। अभिनव, प्रिया, आरुषि, शौर्य, प्रसून, दृष्टि ,तनिष्क और नव्या ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में पक्ष में आरुषि डायमंड हाउस से प्रथम, दृष्टि सफायर हाउस से द्वितीय, और नव्या एमरेल्ड हाउस से तृतीय स्थान पर रही। विपक्ष में तनिष्क एमरेल्ड हाउस से प्रथम, शौर्य डायमंड हाउस से द्वितीय, प्रिया रूबी हाउस से तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय प्रबंधक राजीव सहाय ने स...