बरेली, नवम्बर 24 -- बरेली। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के बीच संवाद और अभिव्यक्ति कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 15वीं एमडी अग्रवाल मेमोरियल इंटरस्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता और प्रथम डॉ. एमसी जैन इंटरस्कूल एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में मंगलवार से होगी। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सौरभ अग्रवाल ने बताया कि इन दोनों प्रतियोगिताओं में लगभग 20 विद्यालयों के छात्र प्रतिभाग करेंगे। वाद-विवाद प्रतियोगिता 25 नवंबर को प्रातः 10 बजे से विद्यालय परिसर में होगी। अगले दिन 26 नवंबर को प्रातः 10 बजे से एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...