प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन की आरपीएफ टीम के खिलाफ कोर्ट में वाद प्रस्तुत करने से पहले अधिवक्ता की ओर से लीगल नोटिस भेजा गया है। लाखों रुपये की अवैध वसूली का आरोप लगाकर एक अधिवक्ता की ओर से रेलवे पुलिस बल की टीम व अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में वाद प्रस्तुत करने से पहले विधिक नोटिस भेजा गया है। दरअसल अधिवक्ता रजनीश कुमार राय के अनुसार, बीते तीन अक्तूबर को वह आरपीएफ थाने पर पीड़ित की मदद करने पहुंचे। आरोप है कि आरपीएफ की टीम ने अभद्र व्यवहार कर मोबाइल कब्जे में लेकर उन्हें जेल भेजने की धमकी दी। टीम पर वेंडरों से अवैध वसूली का आरोप भी मढ़ा गया है। फिलहाल पूरे प्रकरण में कोर्ट में वाद प्रस्तुत करने की प्रक्रिया में अगली कार्रवाई की बाबत अधिवक्ता की ओर से आरपीएफ की टीम व कुछ शीर्ष अफसरों को विधिक नोटिस भे...