भभुआ, दिसम्बर 24 -- राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी सह उपभोक्ता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित अधिवक्ताओं ने उपभोक्ता अधिकारों व धोखाधड़ी से बचाने के उपायों को बताए (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस जिला आयोग के कार्यालय में बुधवार को संगोष्ठी सह उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला आयोग के सदस्य नरेशचंद द्धिवेदी ने की। संगोष्ठी में व्यवहार न्यायालय के अध्यक्ष ने उपभोक्ताओं को बताया कि डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान कम समय में और प्रभावी तरीके से किया जा सकता है। इसकी सुविधा कैमूर जिले में पहली जनवरी 2025 से दी जा रही है। उन्होंने कहा ई-जागृति पोर्टल के माध्यम से वाद दाखिल किए जा रहे हैं। किसी भी साइबर कैफे से परिवाद पत्र ऑनलाइन दाखिल कर सकते है। यदि किसी प्रक...