लखीसराय, नवम्बर 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शुक्रवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्त्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी अंचल अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में लंबित राजस्व वादों, भू-अर्जन कार्यों तथा बंदोबस्ती से संबंधित प्रगति की विस्तृत समीक्षा करना था ताकि आमजन से जुड़े राजस्व मामलों का त्वरित एवं पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके। जिला पदाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों से राजस्व से संबंधित लंबित वादों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक वाद का विधिसम्मत, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। जिला पदाधिकारी ने कहा कि राजस्व वादों का लंबित रहना आम लोगों को अनावश्यक पर...