नैनीताल, नवम्बर 7 -- नैनीताल। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर शुक्रवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से राज्य स्तरीय वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ढोल, बांसुरी, हारमोनियम और तबला की मधुर ध्वनियों ने सभागार में उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की झलक प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में पहला स्थान उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के राहुल, दूसरा स्थान दून विश्वविद्यालय के आशुतोष भट्ट और तीसरा स्थान श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के शिवम् भट्ट ने प्राप्त किया। विजेताओं को अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत ने प्रमाण पत्र, सम्मान-पत्र और क्रमश: पहला पुरस्कार 21,000, दूसरा 11,000 और तीसरा पुरस्कार 5,000 रुपये की धनराशि ऑनलाइन माध्यम से प्रदान की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रवि जोशी ने बताया कि विद्यार्थियों ने वाद्य यंत्रों...