लखनऊ, अप्रैल 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। संस्कृति विभाग में वाद्य यंत्रों की खरीद में घोटाला हुआ है। वाद्य यंत्रों की जिस किट की कीमत जांच में 11-12 हजार निकली, वो करीब 33 हजार रुपये में खरीदी गई। आनन-फानन में भुगतान कराने की भी तैयारी थी लेकिन जांच हुई तो कलई खुल गई। इस मामले में संस्कृति निदेशालय के सहायक निदेशक डा. राजेश अहिरवार तथा निदेशालय के वैयक्तिक सहायक कुलदीप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही भी होगी। हालांकि अभी इस मामले में कार्यवाही की आंच कुछ और लोगों तक भी पहुंच सकती है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इस संबंध में बताया कि विशेष सचिव संस्कृति की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय समिति से वाद्य यंत्र खरीद में गड़बड़ी की जांच कराई गई थी। इसमें प्रथम दृष्टया डा. राजेश अहिरवार सहायक निद...