खगडि़या, सितम्बर 11 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। क्षेत्र के जनता से सिर्फ वादे नहंी बल्कि विकास के कार्यों का क्रियान्वयन कर राजनीति करते हैं। यह बातें जिप अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने बुधवार को कई योजनाओं का उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में कही। जिप अध्यक्ष ने तेलौंछ पंचायत के कसरैया धार के किनारे बने भव्य छठ घाट का उद्घाटन किया। वहीं पर्यटक होटल कसरैया ठाठा एनएच-31 तक पक्की सड़क और सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया। वहीं बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में जिप योजना से कई योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कि हम् विकास की मिसाल कायम कर रहे हैं। जिले में सांसद और विधायक की योजनाएं दूर-दूर तक दिखाई नहीं देतीं। विपक्षी दल सिर्फ चुनाव के समय हवाई वादे करने आते हैं और जात-पात की बाते...