गोपालगंज, जुलाई 26 -- गोपालगंज। 1 जुलाई से 30 सितंबर तक आयोजित हो रहे मध्यस्थता कैंपेन कार्यक्रम की सफलता को लेकर शनिवार को व्यवहार न्यायालय गोपालगंज के सभागार में सीजेएम आनंद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें न्यायिक पदाधिकारियों को अपने अपने न्यायालयों के पारिवारिक विवाद, बीमा वाद, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस केस, कमर्शियल डिस्प्यूट, सर्विस मैटर, सुलहनीय अपराधिक वादों, उपभोक्ता वाद, रेवेन्यू केस, पार्टीशन केस, इविक्शन कैस, लैंड एक्विजिशन केस एवं अन्य वादों को ज्यादा से ज्यादा चिन्हित करने, चिन्हित वादों को मध्यस्थता केंद्र में भेजने का निर्देश दिया गया l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...