बेगुसराय, सितम्बर 2 -- बखरी, निज संवाददाता। एक जुलाई से 30 सितंबर तक चल रहे राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान की सफलता और वादों के शीघ्र निष्पादन की गति बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रखंड सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ महेशचंद्र ने की। इस अवसर पर बीपीआरओ कुमार सानू, जिला लोक विधिक प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता कन्हैया कुमार और पारा विधिक स्वयंसेवक राजेश कुमार ने एलएडीसी के दिशा-निर्देश पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी सरपंच, पंच, न्याय मित्र व ग्राम कचहरी के सचिव उपस्थित रहे। बैठक में पैनल अधिवक्ता कन्हैया कुमार ने बताया कि अभियान अवधि के दौरान वैवाहिक विवाद, दुर्घटना दावा, घरेलू हिंसा, वाणिज्यिक विवाद, चेक बाउंस, सेवा संबंधी मामले, आपराधिक संज्ञेय वाद, उपभोक्ता विवाद, ऋण वसू...