अररिया, जून 29 -- अररिया, विधि संवाददाता। मध्यस्थता एक ऐसी प्रणाली है जिसमें एक निरपेक्ष मध्यस्थ वादी और प्रतिवादी को अपने झगडे़ या मामले आपसी समझ व सम्मति से सुलझाने में सहायता करता है। यह बातें शनिवार को फैमिली जज के प्रकोष्ठ में आयोजित सुपरवाईजरी सह मेडिएशन कमिटि की बैठक की अध्यक्षता करते हुए फैमिली जज सह सुपरभाईजरी सह मेडिएशन कमिटि के अध्यक्ष अविनाश कुमार-टू ने कही। उन्होंने बताया कि मध्यस्थता की प्रक्रिया गोपनीय और ऐच्छिक तो है ही, इसमें भागेदारी करने का भी मौका मिलता है। इसके तहत मामले से जुड़े सभी पक्षों को अपनी बात कहने का और आपसी विवाद के समाधान तैयार करने का अवसर मिलता है। फैमिली जज सह सुपरवाईजरी सह मेडिएशन कमिटि के अध्यक्ष अविनाश कुमार-टू ने कहा कि यही कारण है कि मध्यस्थता एक मिलीजुली प्रक्रिया है - इसमें झगड़ा समाप्त करने की वाद...