गोंडा, जून 18 -- गोंडा, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कर-करेत्तर वसूली, विभागीय कार्यों की प्रगति तथा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर दर्ज आंकड़ों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। डीएम ने चकबंदी विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि 3 वर्ष से 5 वर्ष तक के सभी वादों की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करके जल्द से जल्द निस्तारण करें। इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राजस्व वसूली से संबंधित विभाग अपने लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। उन्होंने तहसीलवार बकाया वसूली की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि लंबित वसूली को प्राथमिकता पर लिया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में लापरवाही या शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कह...