बक्सर, अगस्त 28 -- समीक्षा मुरार कांड का निर्णय आगामी सितंबर माह में आने की संभावना गवाही व अन्य गवाहों की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करेंगे बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट के नवनिर्मित सभाकक्ष में बीते बुधवार को जिला अभियोजन की मासिक समीक्षात्मक बैठक की गई। डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह के निर्देश के आलोक में विधि शाख के प्रभारी अधिकारी सह एसडीसी आदित्य कुमार ने इसकी अध्यक्षता की। मिली जानकारी के अनुसार, अगस्त 2025 में त्वरित विचरण के तहत जगन्य अपराध अंतर्गत 6 वाद, पास्को में 01 वाद, उत्पाद अधिनियम अंतर्गत 01 वाद और शस्त्र अधिनियम अंतर्गत 01 वाद, कुछ 09 वादों में सजा दिलाई गई। समीक्षा के दौरान बैठक में उपस्थित विशेष लोक अभियोजक उत्पाद अधिनियम अवधेश राय ने बताया कि जिले के चर्चित मुरार कांड का निर्णय आगामी सितंबर माह में आने की संभा...