पूर्णिया, अक्टूबर 10 -- बायसी, सुबोध। बायसी विधानसभा के डगरुआ प्रखंड के बेलगच्छी और चांपी पंचायत के बीच पनार नदी पर पुल की मांग सात दशकों से की जा रही है। हर चुनाव में नाव के आवागमन से मुक्ति दिलाने के जनप्रतिनिधियों ने वादे किए गए। मगर अभी तक वादे वफा नहीं हुए। तस्वीर अब भी वही देख लोग अपनी तकदीर को कोस रहे हैं। जनप्रतिनिधि पनार नदी पर एक पुल का निर्माण नहीं करवा पाये। दशकों से लोग गांव से स्कूल समेत अन्य कामकाज के लिए नाव से ही पहुंच रहे हैं। जब नदी में उफान आता है तो नाव बह जाता है। कई बार दुर्घटना घट चुकी है। इसके बाद भी नदी पार करने के लिए एक मात्र नाव का सहारा होता है। सरकारी नाव उपलब्ध नहीं होती है। ग्रामीणों के द्वारा लोहे के चदरा का नाव से लोग आवाजाही करते हैं। इसलिए अब जनप्रतिनिधियों के के वादों पर लोग यही कह रहे हैं, ये तो वादे...