सीतामढ़ी, जनवरी 5 -- पिपराही। अंचल कार्यालय में भूमि विवाद का निपटारा करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए जमीन संबधी मामलों पर विचार विमर्श किया गया। शिविर में भूमि विवाद संबधी तीन नया मामला आया। जिसकी सुनवाई करते हुए सरकारी अमीन से भूमि की मापी तथा सीमांकन कराने का निर्देश दिया गया ।वही दो मामले के वादी प्रतिवादी के अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी कर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। शिविर में सीओ तरू लता तथा थाना से प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी तथा विभागीय कर्मी शिवेन्द्र कुमार उपस्थित थे। पंचायतों में आयोजित शिविर में 7625 लोगों ने दाखिल किया आवेदन : शिवहर। जिले में शनिवार को पंचायतों में आयोजित शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत 7625 लोगों ने आवेदन दाखिल किया। डीपीआरओ ने बताया कि पंचायत में आयोजित शिविरों में ...