गाज़ियाबाद, अक्टूबर 29 -- गाजियाबाद। जनता को त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाने के मकसद से कमिश्नरेट के सभी थानों में बुधवार को वादी संवाद दिवस आयोजित हुआ। इस मौके पर तीनों जोन में मुकदमों के 252 वादी उपस्थित हुए। थाना प्रभारी और विवेचकों ने सवालों के तर्कसम्मत जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया। जनता को त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने नई पहल करते हुए हर बुधवार को थानों पर वादी संवाद दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में 29 अक्तूबर को भी वादी संवाद दिवस आयोजित हुआ, जिसमें थाना प्रभारियों ने सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक विवेचनाधीन अभियोगों तथा गुमशुदगी से संबंधित वादियों को थाने पर आमंत्रित किया। मुकदमों से संबंधित विवेचकों की मौजूदगी में वादी से संवाद स्थापि...