मऊ, जून 18 -- मुहम्मदाबाद गोहना। पुलिस अधीक्षक इलमारन के निर्देश पर दो दिवसीय विशेष अभियान के क्रम में मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने 161 मुकदमे के वादी एवं आरोपियों के बीच पहुंचकर वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त किया। कोतवाल रविंद्र नाथ राय ने बताया कि वादी एवं आरोपी के बीच किसी प्रकार का तनाव तो नहीं है। जिसको लेकर सत्यापन किया गया। सभी उपनिरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में बने रहने और गंभीर अपराधों के मुकदमों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप निरीक्षक लाल साहब गौतम, सरफराज खान, अरविंद कुमार यादव, वैभव कुमार पांडे, महिला उपरीक्षक माधुरी सागर समेत समस्त पुलिसकर्मी इस अभियान में सुबह से ही लग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...