पीलीभीत, जुलाई 31 -- दोस्त के साथ माता पूर्णागिरी के दर्शन करने गए सुरजीत को वहां से पहाड़ों की वादियां मौत की ओर खींच ले गई। चंपावत- पिथौरागढ़ मार्ग पर ट्रक से भिंडत होने के बाद सुरजीत की मौत हो गई जबकि साथी को खरोच तक नहीं आई। घर पर जब सूचना आई तो परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग शव लेने के लिए टनकपुर रवाना हो गए हैं। भाई की मौत के बाद बहन भी बदहवास है। कहते है कि अनहोनी होने को होती है तो वैसा ही समय और बुद्धि आ जाती है। ऐसा ही कुछ सुरजीत के साथ भी हुआ। थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव रमनगरा के रहने वाले खोकन विश्वास का पुत्र सुरजीत विश्वास बुधवार की सुबह पास के ही गांव मटैयालालपुर के रहने वाले अपने दोस्त दीपू के साथ पूर्णागिरी के लिए निकला था। शाम तक वापसी करने की बात घर पर कहीं थी। बताया जाता है कि पूर्णागिरी के दर्शन के बाद दो...