मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के मकसूदपुर गांव में मंगलवार को राजद ने बैठक करके विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की है। उमाशंकर सहनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि 90 दिनों में महिलाओं से किया वादे पूरे नहीं हुए तो पार्टी आंदोलन शुरू कऐगी। पूर्व विधायक ने कहा कि चांदपरना और हरशेर में पुल बनाने का वादा करके वोट लेने वालों ने यदि शीघ्र ही इस पर काम शुरू नहीं किया तो पार्टी धरना-प्रदर्शन शुरू कर देगी। बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि जनता से हुआ वादा यदि पूरा नहीं हुआ तो राजद चुप नहीं बैठेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...