दिल्ली, मार्च 6 -- दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। आप ने सत्ता खो दी है। सरकार बनने से पहले भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कई चुनावी वादे किए थे। इन्हीं वादों में से एक को आप नेता और विधायक गोपाल राय ने याद दिलाया। उन्होंने कहा कि अब वादा का टाइम आ गया है। जानिए गोपाल राय ने दिल्ली की रेखा सरकार को क्या याद दिलाया।गोपाल राय ने कौन सा वादा याद दिलाया गोपाल राय ने कहा कि चुनाव के पहले प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने लोगों से वादा किया है। गारंटी दी है, तो दिल्ली के लोग यही चाहते हैं कि वादे के अनुरूप अपना बजट बनाइए। गोपाल राय ने पहली गारंटी को ध्यान दिलाते हुए कहा कि इसमें पहली गारंटी दी गई थी कि पहली कैबिनेट में सरकार बनने के बाद महिलाओं को 2500 रुपये देने का फैसला होगा और आठ मार्च को महिलाओं के खाते में पैसे...