मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि बिहार के सभी विधानसभा सीटों पर गौ भक्त निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाएंगे। वे स्वयं चुनाव प्रचार करेंगे। सनातनियों से गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने के लिए गौ भक्तों के लिए मतदान की अपील करेंगे। शंकराचार्य सोमवार को उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अविमुक्तेश्वरानंद अब तक बिहार के 26 जिलों में भ्रमण कर सनातनियों को एकजुट करने में वे लगे हैं। वे गौ मतदाता संकल्प यात्रा के तहत सभी को गोरक्षा के लिए संकल्प दिला रहे हैं। सोमवार को जवाहरलाल रोड स्थित उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के सभागार में सनातनियों को संबोधित करते हुए शंकराचार्य ने कहा कि गोरक्षा का वादा भाजपा भूल गई है। ...