भभुआ, सितम्बर 27 -- इसके खुलने से वनवासियों की आमद बढ़ेगी और वह आर्थिक रूप से सबल होंगे अधौरा के किसानों के खेत व वन क्षेत्र में विभिन्न तरह की उंगी हैं जड़ी-बूटियां (सत्ता संग्राम वादे हैं वादों का क्या) अधौरा, एक संवाददाता। पिछले विधासभा चुनाव की पांच वर्षीय अवधि अंतिम क्षण में है। कुछ दिनों बाद निर्वाचन आयोग चुनाव तिथि की घोषण करेगा और चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लेकिन, अभी तक वनवासियों के लिए अधौरा में जड़ी-बूटी क्रय केंद्र नहीं खुल सका। जबकि विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद विधायक मो. जमा खां ने धन-गेहूं की तरह जड़ी-बूटी का भी क्रय केंद्र खोलवाने की बात मोहनियां में मीडिया से कही थी। क्रय केंद्र नहीं खुलने का उन्हें मलाल है। हालांकि वह यह भी कहते हैं कि मंत्री ने उनके प्रखंड के लिए बहुत कुछ दिया है। ग्रामीण प्रमोद उरांव, अमरें...