मुरादाबाद, अक्टूबर 14 -- ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट पर आयोजित ऑटम फेयर के दूसरे दिन मुरादाबाद के निर्यातकों की मायूसी बढ़ गई। मेले में अपना आना कन्फर्म करने वाले तमाम विदेशी खरीदार मुकर गए। मुरादाबाद के अधिकतर स्टालों पर दिन भर में महज इक्का दुक्का पुराने और परिचित खरीदार ही पहुंचे। जिनकी वजह से ही कुछ निर्यातकों का फेयर में बिजनेस खाता खुल सका। अधिकतर निर्यातक बिजनेस शुरू होने की बाट जोहते ही रह गए। एक्सपोर्टर्स कोआर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष शफात अहमद खान ने बताया कि 12 खरीदारों ने सोमवार को अपना आना कन्फर्म किया था, लेकिन, उनमें से सिर्फ दो खरीदार ही पहुंचे। निर्यातक अजय कुमार पुगला ने बताया कि नए बायर न के बराबर दिख रहे हैं। बेहद अप्रत्याशित तौर पर इस बार फेयर में पुराने और परिचित खरीदारों की तरफ से गिनती के ही पीस तैयार करने की बात स...