पलामू, अगस्त 25 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र स्थित अशोक परियोजना खदान को विजैन गांव के विस्थापित ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर 12 बजे से अवरुद्ध कर दिया। आंदोलन में महिला-पुरुषों की बड़ी संख्या मौजूद रही। ग्रामीणों का आरोप है कि विस्थापन के समय कंपनी और प्रशासन ने रोजगार, मुआवजा, शिफ्टिंग अलाउंस और धार्मिक स्थल पुनर्निर्माण जैसे कई वादे किए थे, लेकिन आज तक उनमें से कोई भी पूरा नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि विस्थापन के समय लिखित रूप से आश्वासन दिया गया था कि तीन से चार महीने में सभी कार्य पूरे हो जाएंगे, लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी न तो किसी विस्थापित को स्थायी रोजगार मिला और न ही मुआवजा व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। ग्रामीणों का कहना है कि घर तोड़ने और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी कानून सम्मत तरीके से नहीं की गई। जब भी वे ...