बक्सर, मार्च 9 -- गुस्सा सोनकी से लहना के बीच सड़क निर्माण नहीं होने से आक्रोश जनप्रतिनिधि के आश्वासन के बाद भी सड़क नहीं बनाई गयी फोटो संख्या- 11, कैप्सन- रविवार को सोनकी पुल के पास मानव श्रृंखला बनाते ग्रामीण। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। स्थानीय जनप्रतिनिधि के वादाखिलाफी और सड़क निर्माण नहीं कराने को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को सोनकी पुल से लहना गांव तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बना विरोध दर्ज किया। मानव श्रृंखला में शामिल ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आक्रोश जताया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मुंगाव पंचायत के मुखिया इंदल सिंह ने किया। मानव श्रृंखला में शामिल ग्रामीणों के अनुसार सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। जिससे आवागमन में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ती है। बारिश के दिनों में बच्चों को स्कूल और मरीजों को अस्पताल पहुंचने में मशक्कत...