प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 27 -- प्रतापगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन की ओर से विदाई सम्मान समारोह हुआ। इसमें मुख्य अतिथि जिला जज राजीव कमल पांडेय ने कहा कि न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं के लिए वादकारी हित सर्वोपरि है। सभी को इसका अनुसरण करना चाहिए। न्यायिक अधिकारी वरुण कुमार कौशिक का गैर जनपद स्थानांतण होने पर अधिवक्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर विदाई दी। जिला बार के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, महामंत्री रविंद्र सिंह मंटू ने न्यायिक अधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी। पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गणतंत्र दिवस पर जिला जज राजीव कमल पांडेय ने जिला बार में झंडा फहराया। इस दौरान मुंसिफ सदर के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता जय नारायण सिंह, रामचंद्र सिंह, बृजेश सिंह गौतम...