हरिद्वार, फरवरी 24 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड जजेज संगठन का वार्षिक समारोह देहरादून के दून विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने कहा कि न्यायाधीशों को केवल विधिक ज्ञान की आवश्यकता नहीं, बल्कि समाज के सभी पहलुओं को जानने के लिए अन्य विषयों का अध्ययन भी उसी प्रकार से करना चाहिए,जिस प्रकार वह विधि का ज्ञान अर्जित करते हैं। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में न्यायमूर्ति धूलिया ने उत्तराखंड के जजेज संगठन को शुभकामनाएं देते हुए न्यायिक अधिकारियों से कहा कि न्यायपालिका के समक्ष वादकारी एक उम्मीद से आते हैं,न्यायाधीशों का दायित्व है कि विवादित मामलों का निस्तारण शीघ्रता पूर्वक करने के साथ विचाराधीन वादों में लंबी तिथियां दिए जाने के दृष्टिकोण को बदलें। उन्होंने व...