प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 25 -- कुंडा, संवाददाता। लोकतंत्र में अपनी बात मनवाने के लिए हड़ताल करना सबसे सशक्त अस्त्र है, लेकिन कुंडा में वह लागू नहीं होता, क्योंकि यहां सभी अधिकारी सूझबूझवाले हैं। तहसील आदर्श बने इसके लिए यह भी आवश्यक है कि वादकारियों के हित में कुंडा हड़ताल रहित तहसील बने। यह बातें पंचवटी में आयोजित दि बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने कही। राजा भैया पहुंचते ही पंचवटी स्थित राम मंदिर में भगवान श्रीराम का दर्शन पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। राजा भैया एसआईआर के गणना पपत्रों को शत प्रतिशत भरवा कर त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार किए जाने में प्रशासन का सहयोग किए जाने को लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने...