अंबेडकर नगर, मई 17 -- टांडा, संवाददाता। टांडा अधिवक्ता संघ ने नवागत उपजिलाधिकारी रेनू व उपजिलाधिकारी न्यायिक राहुल गुप्त के परिचय समारोह का आयोजन किया। समारोह में उपजिलाधिकारी रेनू ने कहा कि बार और बेंच के बीच सामंजस्य बनाए रखते हुए वादकारियों के हित में त्वरित गति से न्यायिक कार्य किया जाएगा। नवागत एसडीएम ने कहा कि खतौनी के गलत अंश निर्धारण को सही करने की जो प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है, उसके अविवादित मामलों का निस्तारण समयबद्धता के साथ पूरा होगा। कागजात दुरुस्ती के मामले में भी वादकारियों को तहसील का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। अविवादित मामलों के शीघ्र निस्तारण का प्रयास रहेगा। जनसुनवाई में लोगों की शिकायतों के निस्तारण की प्राथमिकता भी रहेगी। उपजिलाधिकारी न्यायिक राहुल गुप्त ने कहा कि बार बेंच के बीच तालमेल बेंच द्वारा निष्पक्ष कार्यों से ही ...