अंबेडकर नगर, फरवरी 14 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। आठ मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को यादगार बनाने के लिए गुरुवार को जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष राम सुलीन सिंह ने न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर, पारिवारिक न्यायालय, कलेक्ट्रेट, उपभोक्ता फोरम, समस्त तहसीलों एवं अन्य विभागों में आयोजन होगा। जनपद न्यायाधीश राम सुलीन सिंह ने न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वादकारियों को न्यूनतम दो बार नोटिस प्रेषित कर तामीला कराएं जिससे वादकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। लोक अदालत की महत्ता तभी सार्थक होगी जब अधिक से अधिक लोग लाभान्वित होगें। बैठक में अपर जिला जज प्रथम डा. जया पाठक, विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट राम विलास सिंह, ...