हरिद्वार, सितम्बर 27 -- हरिद्वार। गंगा तट पर अशोक सिंघल सेवा धाम वात्सल्य वाटिका प्रांगण में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवंगत अशोक सिंघल की 99वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा घोष वादन और भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। संचालन कर रही नीता नैय्यर ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया। कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी अतिथियों को शॉल और पटका भेंट कर सम्मानित किया। प्रबंधक प्रदीप मिश्रा ने उन्हें अशोक सिंघल जी का चित्र भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साध्वी डॉक्टर मैत्री गिरी ने की। मुख्य वक्ता क्षेत्र प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पदम रहे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में दर्जाधारी ऋषि कंडवाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...