धनबाद, जून 1 -- धनबाद, विशेष संवाददाता मिशन वात्सल्य योजना में बहाली के लिए योग्य आवेदकों की सूची जारी कर दी गई है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मिशन वात्सल्य में तीन अस्थायी पदों पर बहाली की जानी है। सभी बहाली संविदा पर होगी। इसके लिए आवेदन किए किए थे। आवेदनों की शार्टिंग कर ली गई है। इसके बाद सूची जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट धनबाद एनआईसी पर अपलोड कर दी गई है। आवेदन करनेवाले अपना नाम देख सकते हैं। किसी भी आवेदक का कोई दावा-आपत्ति है तो नौ जून तक लिखित रूप में बाल संरक्षण इकाई धनबाद में कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...