देहरादून, सितम्बर 6 -- महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत लाभार्थियों को चार करोड़ 47 लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि जारी की। शनिवार को कैंप कार्यालय पर धनराशि लाभार्थियों की खातों में डीबीटी करने के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस योजना में प्रदेश सरकार 2020 से ही कोरोना महामारी के समय अभिभावकों को खो देने वाले बेसहारा बच्चों को प्रति माह तीन की सहायता राशि देती है। इस योजना के तहत मई 25 तक का धन पहले ही जारी कर दिया गया था। मंत्री आर्या ने बताया कि जून में 5308 लाभार्थियों को कुल एक करोड़ 59 लाख 24 हजार रुपये शनिवार को जारी किए गए हैं। जबकि जुलाई महीने के लिए कुल 5276 लाभार्थियों के एक करोड़ 58 लाख 28 हजार रुपये की धनराशि जारी की गई है। इसके अलावा अगस्त महीने के लिए कुल 5242 ...