देवरिया, सितम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के वात्सल्य संस्था पर सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। वात्सल्य की कार्यक्रम प्रबंधक किरन कुशवाहा और सत्य प्रकाश मिश्र नेसमुदाय में एचआईवी और एड़स के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं सामाजिक मुद्दों पर जानकारी दिया। प्रतिभागियों को ब्रेस्ट कैंसर, टीबी, हेपेटाइटिस, एसटीआई, आरटीआई, एचआईवी, एड़स के बारे में जानकारी दी। आईजी और एमएसएस के कल्याण की योजनाओं के बारे में एकता माहेश्वरी ने जानकारी प्रदान की। मुख्य अतिथि डीटीओ डॉ. राजेश कुमार, डॉ. नितीश राय, सीपीएम दिशा कलस्टर ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में बृजेश तिवारी, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, रामपुल शर्मा, एकता माहेश्वरी, सर्वेश्वर तिवारी, जानकी भारती, विजय लक्ष्मी, दीपक, श्रीकृष्ण, श्रीनिवास, प्रमोद, ...