रामगढ़, सितम्बर 6 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के सौजन्य से गिफ़्ट ए स्माइल कार्यक्रम के अन्तर्गत वात्सल्य धाम को तीस पुस्तकें प्रदान शनिवार को की गई। शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के संस्थापक सह अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल ने कहा कि ये पुस्तकें देश भक्ति, पर्यावरण शिक्षाप्रद और प्रेरक प्रसंगों पर आधारित है। अनेक पुस्तकें केंद्र सरकार के प्रकाशन विभाग की ओर से प्रकाशित हैं। कई पुस्तकें प्रसिद्ध लेखकों की ओर से लिखी गई है। इनमें कविता और कहानी की पुस्तकें भी शामिल हैं। वात्सल्य धाम में बच्चे फ़ुरसत के समय में इन पुस्तकों का अध्ययन कर सकेंगे। इन पुस्तकों से बच्चों का ज्ञान वर्द्धन, मनोरंजन के साथ-साथ बच्चे काफ़ी लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर वात्सल्य धाम की बिंदु कुमारी और अभिषेक गोस्वामी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...